मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर वीडियो में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
From : – प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला।।
घाघरा मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीडीओ बिष्णुदेव कच्छप ने विभिन्न राजनैतिक दलों एवं एनजीओ के लोगों के साथ अपने कक्ष में बैठक का आयोजन किया।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को आधार मान नये मतदाताओं को जोड़ने का काम डोर टू डोर जाकर किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस निमित सभी बीएलओ को एक घर में कम से कम दो बार विजिट करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य को संपादित करने के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की बात कहते हुवे बताया कि अगर अपेक्षित किसी ब्यक्ति का नाम मतदाता सूचि में नही जुड़ पाया है
तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ सहित प्रखंड को दें। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं सभी के सहयोग से वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है। वैसे लोगों का फॉर्म सात के माध्यम से मतदाता सूचि से नाम हटाने का काम किया जाना है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अनिल प्रसाद, श्याम किशोर पाठक, गोपाल गोप, शंकर साहू, ज्ञानरंजन सहित अन्य महिला पुरुष शामिल थे।
बाइट : – प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप।।