Sun. Sep 8th, 2024

विद्यालय के जल मीनार चार माह से टंकी फूट जाने से सैकड़ों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद विद्यालय के बच्चे परेशान

 

विद्यालय के जल मीनार चार माह से टंकी फूट जाने से सैकड़ों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद विद्यालय के बच्चे परेशान,

छिपादोहर सुरेंद्र कुमार

*लातेहार:बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतनाग के प्रांगण में लगे जल मीनार चार माह से जल मीनार का टंकी फूट जाने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी हो रहा है

बर्बाद,जल मीनार का टंकी फट जाने का सूचना शिक्षिका और संकुल अधिकारी के द्वारा विगत कई माह पहले उच्च अधिकारी को दे दी गई है,लेकिन इसके बावजूद भी जल मीनार का फटा हुआ टंकी अभी तक दूसरा चेंज नहीं किया गया, विद्यालय के अगल-बगल ग्रामीण गर्मी में गांव का चापाकल खराब होने पर गर्मी के मौसम में किसी तरह मोरमोती करके पानी पी रहे थे,और आज विद्यालय खुल जाने के बाद बरसात में भी नन्हे मुन्ने बच्चे पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं,

 

और इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे परहीया जाति के ही बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,विद्यालय के बच्चे-सुनील परहिया,सुभाष परहिया,सुबोध परहिया,शिवपूजन परहिया,नेहा कुमारी,सुनीता कुमारी,पूजा कुमारी,खुशबू कुमारी, यह सभी विद्यालय के बच्चों का कहना है

कि हमलोगों के विद्यालय के प्रांगण में लगे जल मीनार विगत चार माह से जल मीनार का टंकी फुटा हुआ है,पानी गिर कर बर्बाद हो जा रहा है,जल मीनार का पानी गिर जाने से हम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,विद्यालय के बच्चे ने बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और लातेहार जिला उपायुक्त आदरणीय श्री भोर सिंह यादव से मतनाग विद्यालय के प्रांगण में लगे जल मीनार का फटा हुआ टंकी दूसरा लगवाने की मांग कर रहे हैं,*

 

Related Post