Sat. Jul 27th, 2024

महुआडांड़ के नेतरहाट में एसटी, एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक कल्याण समिति झारखंड विधान सभा के द्वारा गुरदारी बॉक्साइट खनन क्षेत्र का भ्रमण किया

महुआडांड़ के नेतरहाट में एसटी, एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक कल्याण समिति झारखंड विधान सभा के द्वारा गुरदारी बॉक्साइट खनन क्षेत्र का भ्रमण किया।

महुआडांड़ शहजाद आलम

प्रखंड के अंतर्गत नेतरहाट में एसटी, एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक कल्याण समिति झारखंड विधान सभा के द्वारा गुरदारी बॉक्साइट खनन क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान समिति में शामिल सभापति: लोबिन हेमरोम. विधायक, नमन विक्सल कोंगारी विधायक एवं कोचे मुंडा. विधायक मौजूद थे।

*नेतरहाट और महुआडांड़ के जनहित की समस्या एवं संभावित समाधान की बात रखा गया*

 

इस दौरान नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना के द्वारा लातेहार जिला में सीएस टू आरएस जमीन की समस्या का समाधान हेतु भूमि सर्वे शुरू करने की बात रखी गई,

साथ ही नेतरहाट आवासीय विद्यालय के द्वारा 200एकड़ से अधिक अवैध भूमि कब्जा को आदिवासी रैयत को वापस दिलानी की बात रखी गई. इस मौके पर महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन, बीडीओ अमरेन डांग एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Post