बम बम भोले हर हर महादेव इस बार दो माह का होगा सावन
महुआडांड़ शहजाद आलम
इस वर्ष सावन दो माह का होगा और आठ सोमवारी होगी। महुआंडा़ड स्थित दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वेश पाठक ने बताया कि यह संयोग 19 साल बाद आया है, इसलिए इस बार सभी सोमवारी पर पूजा करना होगा लाभकारी होगा।आगे उन्होंने कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा होती है,लेकिन इस वर्ष मलोमास लग रहा है और सावन मे मलोमास में भगवान विष्णु की पूजा होती है।

इसलिए इस वर्ष भगवान शिव और विष्णु एक साथ अवतरित होंगे, इसीलिए भगवान शिव और विष्णु की पूजा इस वर्ष एक साथ होगी। दो माह मे पड़ने वाले सभी सोमवारी का विशेष महत्व है। पहला सोमवारी 10 जुलाई, दूसरा सोमवारी 17 जुलाई, तीसरा सोमवारी 24 जुलाई, चौथा सोमवारी 31 जुलाई, पाचवा सोमवारी 7 अगस्त ,छठा सोमवारी 14 अगस्त ,सतवा सोमवारी 21 अगस्त ,आठवां सोमवारी 28 अगस्त को होगा।

