Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

बम बम भोले हर हर महादेव इस बार दो माह का होगा सावन

बम बम भोले हर हर महादेव इस बार दो माह का होगा सावन

महुआडांड़ शहजाद आलम

इस वर्ष सावन दो माह का होगा और आठ सोमवारी होगी। महुआंडा़ड स्थित दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वेश पाठक ने बताया कि यह संयोग 19 साल बाद आया है, इसलिए इस बार सभी सोमवारी पर पूजा करना होगा लाभकारी होगा।आगे उन्होंने कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा होती है,लेकिन इस वर्ष मलोमास लग रहा है और सावन मे मलोमास में भगवान विष्णु की पूजा होती है।

इसलिए इस वर्ष भगवान शिव और विष्णु एक साथ अवतरित होंगे, इसीलिए भगवान शिव और विष्णु की पूजा इस वर्ष एक साथ होगी। दो माह मे पड़ने वाले सभी सोमवारी का विशेष महत्व है। पहला सोमवारी 10 जुलाई, दूसरा सोमवारी 17 जुलाई, तीसरा सोमवारी 24 जुलाई, चौथा सोमवारी 31 जुलाई, पाचवा सोमवारी 7 अगस्त ,छठा सोमवारी 14 अगस्त ,सतवा सोमवारी 21 अगस्त ,आठवां सोमवारी 28 अगस्त को होगा।

Related Post