Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

केचकी रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस की ठहराव नही होने से बीस हजार ग्रामीणो को हो रही परेशानी .सांसद सुनिल सिंह से ठहराव के लिए ग्रामीणो ने किया मांग

केचकी रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस की ठहराव नही होने से बीस हजार ग्रामीणो को हो रही परेशानी .सांसद सुनिल सिंह से ठहराव के लिए ग्रामीणो ने किया मांग .

बेतला अख्तर अंसारी

बेतला ; बरवाडीह और डालटंगज के बीच केचकी रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस नही रूकने के कारण बीस हजार आबादी वाला क्षेत्र केचकी बेतला पोखरीकला मंगरा इन सभी गांव के ग्रामीण सफर करने मे वंचीत हो जा रहे है केचकी के ग्रामीण हरेराम सिंह फोदार सिंह सुनिल सिंह अजय सिंह निर्मल सिंह बीफन सिंह ललू सिंह ने बताया की हमलोग लातेहार मुख्यालय और पटना जाते थे

और अपना काम करके पलामू एक्सप्रेस से घर आ जाते थे लेकिन जब से पलामू एक्सप्रेस बंद हुआ है हमलोग को भारी परेशानी हो रहा है साथ ही लगभग बीस हजार ग्रामीण प्रभावित हो रहे है इसलिए हमलोग चतरा सांसद सुनिल सिंह से पलामू एक्सप्रेस की ठहराव की मांग करते है .वही केचकी रेलवे स्टेशन पर तैयनात रेलवे गार्ड ने कहा की केचकी कोई एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नही हो रहा है जिससे हर दिन ग्रामीण अपना समस्या सुनाते है साथ ही स्टेशन पर फुट ओभरब्रीज नही रहने के कारण भी यात्री की परेशानी बहुत हो रहा है इसलिए सभी समस्या को देखते हुए जल्द सरकार निजात दिलाने का काम करे .!

Related Post