Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कार्य से प्रभावित कोलकाता श्रीलेदर्स परिवार ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर को सौंपा आधुनिक एवं नवीनतम लैपटॉप, प्रिंटर एवं डोंगल

*निरंतर धरातल में कार्य कर रहे प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के कार्यों से प्रभावित होकर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, सत्यनारायण चौधरी, दीपाली चौधरी एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी के प्रयास से टोटी लेन, कोलकाता श्रीलेदर्स परिवार ने पीएसएफ के पहल पर आज दिनांक 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के पावन शुभ अवसर पर 2 घंटे के रक्तदान शिविर 37 यूनिट रक्तदान एवं दो एसडीपी रक्तदान को किरणमयी जयंती उत्सव एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के रक्त मानुष रहे स्वर्गीय ज्योति प्रकाश मित्रा जी के नाम समर्पित करते हुए, आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर को चार आधुनिक एवं नवीनतम 4 लैपटॉप एवं 4 प्रिंटर एवं दो एयरटेल का डोंगल प्रदान किया गया. पीएसएफ विगत कुछ महीनों से प्रयासरत था कि जमशेदपुर ब्लड सेंटर के बाहर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को किस तरह से सहज सरल बनाया जाए, एवं पूरे रक्त दाताओं का सूची आयोजन स्थल पर ही मिल पाए, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी विलंब ना हो और सबसे महत्वपूर्ण दो रक्तदान के बीच जो 90 दिनों का चक्र होता है, उसमें किस तरह से रक्तदाताओं को भी सुरक्षित रखा जाए. ताकि 90 दिनों के पूर्व कोई भी रक्तदाता अपने आप को असुरक्षित रखते हुए रक्तदान ना कर पाए इस मुहिम को पीएसएफ ने सर्वोपरि रखा. ताकि नियमानुसार हर 90 दिनों के अंतराल के बाद ही हम पुनः रक्तदान करने के लिए तैयार हो पाते हैं. जिसे सुरक्षित रक्तदान भी कहा जाता है. इस अंतराल पर रक्तदान करने से जहां रक्तदाता भी सुरक्षित होता है. वहीं जरूरतमंद को भी रक्त में उपस्थित सभी गुण भी मिल पाता है. इसी प्रयास को लेकर आगे बढ़ाते हुए पीएसएफ ने अपने हर एक संकल्प को नामुमकिन से मुमकिन करते हुए अमलीजामा पहनाया है. ऐसे तो इतिहास गवाह है ऐसे स्वतंत्रता परिवार जिस परिवार के कर्णधार रहे कभी देश के लिए अपना जीवन नौछावर कर दिये थे, आज उनके वंशज उनके आदर्शों को, उनके सोच, उनके विचारधाराओं को सामने रख जमशेदपुर से लेकर कोलकाता, चेन्नई एवं कहीं ना कहीं विदेशों में भी सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए निरंतर निभा रहा है मानव धर्म. इससे पहले भी जमशेदपुर श्रीलेदर्स के जाने-माने समाजसेवी शेखर डे जी ने भी रक्तदान जागरूकता एवं रक्त दाताओं के प्रोत्साहन हेतु पीएसएफ के पहल पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर को लगभग 7000 रक्तदान जागरूकता कैप एवं टी-शर्ट प्रदान किया गया है. एवं समय-समय पर जमशेदपुर के श्रीलेदर्स परिवार निरंतर अपना मानव धर्म निभा रहा है. यही बयां करता है जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी रहे स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे एवं उनके धर्मपत्नी स्वर्गीय किरणमयी डे जी के द्वारा दिया गया शिक्षा जो आज संस्कार में तब्दील हो गया है. आज इस पावन बेला पर मुख्य अतिथि के रूप में धालभूम के एसडीओ पीयुस सिन्हा , समाजसेवी सत्यनारायण चौधरी, दीपाली चौधरी- रिप्रेजेंटेटिव कोलकाता श्रीलेदर्स, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति, सह सचिव रविंदर दुग्गल, जीएम- संजय चौधरी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर सुश्री मोंद्रीता चटर्जी, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, समाजसेवी आल्पना भट्टाचार्य, दिलीप भट्टाचार्य, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सभी अनुभवी एवं वरीय डॉक्टर्स, सभी पदाधिकारी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, तपन कुमार चंदा, कमला चंदा, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, बिजोन सरकार, कमल कुमार घोष, विप्लव विश्वास, अजीत कुमार भगत, सौमेन, पी. राव बाबू, देवनाथ सिंह,उत्तम गोराई, एवं अन्य कई सदस्य.*उपस्थित रहे

Related Post