Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

रोजो संक्रांति के उपलक्ष पर पोटका विधायक संजीव सरदार अपने पैतृक गांव उदाल में सपरिवार पारंपरिक रीति रिवाज में भोक्ताडांग की पूजा अर्चना की

रोजो संक्रांति उड़ीसा राज्य की सबसे लोकप्रिय पर्व में से एक है। वही रोजो संक्रांति के उपलक्ष्य पर कोल्हान के प्रसिद्ध हरिणा मंदिर जोकि पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिणा मुक्तेश्वर धाम नाम से जाना जाता है ।हरिणा मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेला के दो दिन पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज से अपने पैतृक गांव फिटिंकटांड (उदाल) में पोटका विधायक संजीव सरदार अपने परिवार के साथ पुजारियों द्वारा लाया गया हरिणा से भोक्ताडांग की पूजा भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए बड़े ही भक्ति भाव से किया। इस दौरान विधायक संजीव सरदार के निजी गांव उदाल गांव की आसपास के गाँवो से भी सैकड़ों ग्रामीण,गणमान्य लोग एवं झामुमो कार्यकर्ताओं भगवान भोलेनाथ की आराधना में शामिल हुए ।

Related Post

You Missed