पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा में स्वीकृत चुनावी बांदा के तहत बहु प्रतीक्षित पथ पोटका के पिछली से शंकरदा, दामुडिह, पाथर चाकड़ी, होते हुए सुंदर नगर, जादूगोड़ा मुख्य पथ बानाडुंगरी , और दामुडीह चौक लोबाडीह, चेमाइजुड़ी, धीरोल, बांगो, धाम धुन चौक तथा धीरोल खांचीबिल होते हुए हाता जादूगोड़ा मुख्य पथ सावनाडीह, तक चौड़ीकरण, मजबूती करण एवं पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास गुरुवार को जमशेदपुर संसद बिद्युत बरण महतो,वं पोटका विधायक संजीव सरदार हजारों संख्या मैं अपने झामुमो कार्यकर्ता के साथ बाइक रैली करते हुए पिछली चौक शिलान्यास के दौरान हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात विधायक संजीव सरदार झामुमो कार्यकर्ता के साथ बाइक रैली करते हुए शंकरदा गांव जनसभा में पहुंचे । जनसभा में पहुंचने का पहले ग्रामीण महिला एवं पुरुषों द्वारा बैंड बाजा के साथ विधायक संजीव सरदार का पैर बुलाते हुए स्वागत एवं के पुष्प के माला पहनाकर सम्मानित किया। जनसभा में हजारों संख्या में ग्रामीणओ उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बरसों से ग्रामीणों द्वारा रास्ते की जोड़ी करण एवं पुनर्निर्माण का मांग कि जा रही थी जो कि चुनावी वादा के तहत जिसेपूरा करने के काम किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख सुखमणि टू डू, उप प्रमुख उर्मिला समाद, जिला परिषद हिरणमय दास, पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल, चंद्रावती महतो, हीरामोनि मुर्मू, क्रांतिकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो , प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मिर्जा सोरेन, साथ में मनोहर मुंडा, विद्यासागर दास, रजनी सारंगी, जिकरुल् होंदा, कार्तिक मुर्मू, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, शत्रुघ्न सरदार,होपना महाली, चंद्रशेखर गुप्ता, उत्तम भगत, राजू सरदार ,बहादुर किसकु, वापी भट्टामिश्रा, देव पालीत, भगत बास्के, अनीता सिंह, सालगे मुर्मू, मंजू सरदार, रमेश सोरेन, दुख माझी, आदि के साथ हजारों संख्या में ग्रामीणों लोग उपस्थित रहे।