Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चूजा का वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार

पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. इस दौरान बड़ा सिगदी आजीविका उत्पादक समूह के 14 सदस्यों के बीच प्रति सदस्य 40 चुजा दिया गया. मौके पर संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर लगातार प्रयासरत है, जिसके तहत महिला समूह को विभिन्न प्रकार के ऋण समेत उत्पादन समूह के बीच जोहार परियोजना के तहत चुजा का वितरण किया जा रहा है. यह चुजा अंडे का उत्पादन करेगी. सभी महिला समूह के सदस्यों से अपील होगा कि वह चुजा के सही देखभाल करें. मनरेगा के तहत शेड का निर्माण किया जाता है, वह आवेदन कर शेड का लाभ ले सकते है. कल्याण विभाग से कुक्कुट के अलावा बकरी पालन, सुकर पालन आदि योजना संचालित किया जाता है. इसका लाभ लेने के लिये पशुपालन विभाग से आवेदन कर सकते है. इस अवसर पर मुख्य रूप एफटीसी निखिल महतो, सरीता सोरेन, अरसू टुडू, अंजना भकत, विजया कुमारी सरदार, नियति कैवर्त, अरसू सरदार आदि उपस्थित थे.

Related Post