Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पीएसएफ ने100 वा किरणमयी जयंती उत्सव के इस अभियान को आगे बढ़ाते जमशेदपुर के ब्लड सेंटर के तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव ने अपना 25 वा रक्तदान स्वर्गीय चित् रंजन पांडे के नाम किया समर्पित

*पूरे भारतवर्ष में जमशेदपुर को यूंही रक्त दाताओं का शहर नहीं कहा जाता. इसके पीछे जमशेदपुर के उन सभी रक्तवीर योद्धाओं के साथ-साथ पूरे झारखंड में प्रसिद्ध जमशेदपुर ब्लड सेंटर का भी महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के लगभग ज्यादातर पदाधिकारी समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं एसडीपी रक्तदान कर पेश कर रहे हैं एक मिसाल. आज इसी के तहत जमशेदपुर ब्लड सेंटर के अनूप कुमार श्रीवास्तव जी ने अपना 25 वां स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए जरूरतमंदों के नाम किया समर्पित. और इसी 25 बां रक्तदान के जरिए स्वर्गीय चितरंजन पांडे जी को अर्पण किया श्रद्धासुमन. इस पावन बेला पर डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, रश्मि, अनिल, राजेश पांडे, प्रवीन पांडे, एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार उपस्थित रहे।

Related Post