Thu. Nov 21st, 2024

डॉ. प्रणब मोहंती द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, मेरू कैंप का तीन दिवसीय दौरा।

रिर्पोट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग

डॉ. प्रणब मोहंती, अपर महानिदेशक, भारतीय पुलिस सेवा, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर, अपने भ्रमण के तीन दिवसीय दौरे पर दिनांक 15 मई 2023 समय 1800 बजे प्रशिक्षण केंन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में पहुचे। कैंप में आगमन पर मेेरू कैंप परिसर स्थित शान-ए-मगध अतिथि गृह में श्री इंद्रजीत सिंह राणा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने अपर महानिदेशक महोदय का स्वागत किया। इस विशेष अवसर पर श्री दानियल अधिकारी, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, श्री देवी सरन सिंह, उप महानिरीक्षक (प्रशा0), श्री राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक (एस0टी0एस0), श्री राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक (प्रशि0), श्री डी0 के0 परमानिक, उप महानिरीक्षक (एक्सप्लॉसिव), व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डॅा. प्रणब मोहंती, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, 1994 बैच के आई0पी0एस0 अधिकारी है। डॅा. प्रणब मोहंती, ने राज्य और केन्द्र के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं साथ ही आप साइबर फोरेंसिक में विषेषता के साथ जाँच में समृद्ध और विशाल अनुभव रखतें है। उन्होंने वर्ष 2021 में सीमा सुरक्षा बल,नई दिल्ली में महानिरीक्षक (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। तस्करो और राष्ट्र विरोधी तत्वो (एएनई) द्वारा पश्चिमी सीमा पर ड्रोन गतिविधियों के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल में एक ड्रोन/यूएवी और साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना की । वर्तमान में डॅा. प्रणब मोहंती, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर, में अपर महानिदेशक/निदेशक के पद पर कार्यरत है।

विदित हो कि प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग एक अंर्तराष्ट्रीय स्तर एवम् महत्व का आई0एस0ओ0 “9001 :2015(Certificate of Registration ISO 9001 :2015) प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान है। यह संस्थान काउन्टर इन्सरजेन्सी, काउंटर टेरेरिजम, फील्ड इंजीनियरिंग, एक्सप्लॉसिव आदि के क्षेत्र में विशिष्ट प्रशिक्षण न केवल सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों को अपितु अन्य केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त इस संस्थान में मित्र राष्ट्रो के सशस्त्र बलों के पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।
दिनांक 16 मई 2023 को गार्ड़ आफ ऑनर के पश्चात श्री इंद्रजीत सिंह राणा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, ने परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में कैंप के सभी अधिकारीयों का अपर महानिदेशक महोदय से परिचय करवाया। तत्पष्चात श्री इंद्रजीत सिंह राणा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं श्री दानियल अधिकारी, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में वर्षभर में आयोजित एवं वर्तमान प्रषिक्षण गतिविधियों के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात दोनो संस्थानों के महानिरीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से ब्रीफिंग के दौरान महोदय नें सभी महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करते हुए अपने निर्देश एवं आश्वासन भी दिए।
तत्पश्चात अपर महानिदेशक महोदय को विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के प्रशिक्षण एरिया का दौरा किया, इस दौरान महोदय को कमांड़ो समूह के अनुदेशकों के द्वारा बिल्डिग स्केलिंग टेक्निक एवं आर्टिफिशियल वॉल क्लाइम्बिंग का प्रर्दशन व पी0टी0 समूह के अनुदेशकों के द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग का प्रर्दशन दिखाया गया। इसके पश्चात महोदय नें विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के हथियार संग्रहालय का दौरा किया व वहाँ पर रखे हथियारों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। तत्पश्चात महोदय को सी0ई0जी0 समूह के अनुदेशकों के द्वारा बार्डरमैन के लिए आई0ई0ड़ी0 घटना प्रबंधन कौशल और आई0ई0ड़ी0 से निपटनें के लिए विशेष रूप से पार्सल और पत्र बॉम्ब का प्रर्दशन दिखाया गया। प्रर्दशन के उपरांत महोदय नें आई0ई0ड़ी0 संग्रहालय, एम0एम0जी व मोर्टार समूह का दौरा किया एवं प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की। तत्पश्चात महोदय नें सहायक प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा किया। श्री दानियल अधिकारी, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र नें महोदय को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही प्रशिक्षण गतिविधयों से अवगत कराया। महोदय नें प्रशिक्षण गतिविधयों एवं उपलब्ध प्रशिक्षण संसाधनो का निरीक्षण किया। महोदय नें सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के ट्रेनिंग एरिया,मैप मॉडल रूम, बी0एस0एस0 एरिया, फील्ड़ इंजीनियरिंग एरिया का दौरा किया। इस दौरान महोदय नें प्रशिक्षण गतिविधियों एवं उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया।
अपर महानिदेशक महोदय द्वारा मेरू परिसर स्थित सीमा प्रिया हॅाल में प्रहरी सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में महोदय नें प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की प्रशिक्षण गतिविधियों की सराहना की एवं विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय की कार्यशैली को देखकर श्री इंद्रजीत सिंह राणा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, व प्रशिक्षण टीम को बधाई दी एवं संस्थान में प्रशिक्षण हेतू संसाधनों की उपलब्धता और प्रशिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों, व उनके समाधान के बारे में चर्चा की। महोदय नें कार्मिकों को संबोधित करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए प्रशिक्षुओं को और बेहतर तरीके से तैयार करने का आहवान् किया जिससे भविष्य में वे सीमाओं की रक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का साहस के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा सकें। सम्मेलन के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

अपनें दौरे के तीसरे दिन की शुरूआत प्रातः महोदय नें मेरू परिवार में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए अस्तित्व में लाए गए नेचर सफारी से की, जिसके अंर्तगत शोभा डैम, वृदांवन झील,व वन्य प्राणियों की मनमोहक क्रीड़ा एवं प्रकृति द्वारा प्रदत्त नैसर्गिक सौदर्य का लुत्फ उठाया। तत्पश्चात महोदय कल प्रातः 1000 बजे मेरू कैम्प से अकादमी टेकनपुर, सीमा सुरक्षा बल के लिए रवाना होंगे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post