Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय बृजमोहन मुर्मू के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

रिपोर्ट – सुनील शर्मा
अकिल आखड़ा गैताडीह करनडीह में अकिल आखड़ा के सलाहकार सह झारखंड आंदोलनकारी स्व ब्रज मोहन मुर्मू के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए आखड़ा के अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा की ब्राजो मोहन मुर्मू न केवल आखड़ा के संस्थापक सदस्यों ने से एक थे बल्कि सामाजिक और झारखंड आंदोलन में वे एन ई हीरो के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाए थे ,उनके निधन से आखड़ा ने अपने एक अभिभावक और मार्ग दर्शक को खो दिया।
श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन सचिव अर्जुन टुडू ने किया तथा सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवम मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। श्रद्धांजली सभा में शंकर हेंब्रम,भुंडा हंसदा,मोंटू गोप, आकाश टुडू ,रामदास हंसदा,सुशीला सोरेन,तुलसी हेंब्रम ,सावित्री हंसदा,लक्ष्मी हंसदा सहित आखड़ा के वरीय सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post