जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा लगी की बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस घटना में बाइक चालक मोहम्मद मकसूद ने किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब तक कुछ लोग उस पर पानी फेकते उससे पहले ही बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। बताते चलें इस घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया।
Video Player
00:00
00:00
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहम्मद मकसूद ने बताया कि वह बाइक से आदित्यपुर की ओर जा रहा था तभी हाथी-घोड़ा मंदिर के पास उसकी बाइक के इंजन के पास से अचानक आग की चिंगारी निकली और इंजन से धुआं निकलने लगा तब उसने देखा कि बाइक में आग लग गई है। मोहम्मद मकसूद ने अपनी बाइक को सड़क किनारे छोड़कर अपनी जान बचाकर कुछ दूर भाग चला।
Video Player
00:00
00:00