समता नगर के रहने वाले रोहित और उसके माता पिता के साथ गंगा नर्सिंग होम जाकर राज्य प्रख्यात सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह जी से रोहित का चेकअप करवाया डॉ नागेंद्र सिंह जी को रोहित के साथ घटी घटना को विस्तृत से बताते हुए उनके पिताजी की माली हालत के बारे में भी जानकारी दिया । डॉ नागेंद्र सिंह जी ने कहा कि मैं रोहित के हाथ में लगा हुआ प्लेट जो अब रोहित के लिए परेशानी बन रहा है उसे अपने अस्पताल में अच्छे ऑर्थोपेडिक सर्जन से निशुल्क निकलवा कर रोहित को परेशानी से मुक्त कर दूंगा ।
आप सभी को जानकारी है कि रोहित का आज से डेढ़ वर्ष पूर्व गलत ऑपरेशन करने के कारण हाथ पूरी तरह टेढ़ा हो गया था, काफी संघर्ष करने के बाद उसका टाटा मुख्य अस्पताल में हम लोगों ने सफल सर्जरी करवाया था