-भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कक्षा 8 से 10 में छात्र-छात्राओं हेतु अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता प्रखंड, जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर आयोजन में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पोटका प्रखंड से जाहातू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्राएं मिली मोदक एवं सुलेखा दे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसको लेकर पोटका के जाहातु गांव के शिक्षा प्रेमी एवं बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा छात्राएं मिली मोदक एवं सुलेखा दे को प्रोत्साहित करने के लिए। जाहातु उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हैसल बिल पंचायत के मुखिया सावित्री हासंदा , पूर्व प्रधानाध्यापक निखिल मंडल आदि के द्वारा प्रतीक चिन्ह, एवं फूलों का गुलदस्ता देकर दोनों छात्राएं को सम्मानित किया गया। वही पूर्व प्रधानाध्यापक निखिल मंडल ने अफसोस जताते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। यहां करीब 450 विद्यार्थियों के लिए मात्र 2 सरकारी शिक्षक और 2 पारा शिक्षक कार्यरत है। फिर भी विद्यार्थियों के अभिभावक एवं सीमित संख्या में उपलब्ध शिक्षक का सही मार्गदर्शन में छात्राओं के द्वारा अपना प्रयास से लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत है। यह बहुत खुशी का बात है। उन्होंने कहा यह देख कर पहले के बाकी और अन्य छात्रों छात्राएं प्रतिस्पर्धा का भावनाओं को आगे बढ़ाएं, ताकि लक्ष्य को हासिल कर सके। कार्यक्रम में मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदानंद साहू, देव आनंद साहू, तारास हसदा, हिंदू राम बेसरा, कारू माझी ग्राम प्रधान रविंद्र माझी आदि के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक दाखिन टुडू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनु माझी, शिक्षक उत्पल मंडल, आदि उपस्थित रहे