Sun. Sep 8th, 2024

कलिकापुर मांझी टोला के वासियों द्वारा पेयजल के लिए नया चापाकल एवं जल मीनार बनाने को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पोटका प्रखंड अंतर्गत कालिकापुर पंचायत के कालिकापुर माझी टोला में नया चापानल एवं पेयजल जलमीनार के लिए ग्रामीणों द्वारा किया गया प्रदर्शन। इसको लेकर ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम जमशेदपुर उपायुक्त को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर कलकापुर गांव के माझी टोला में नया चापाकल एवं पेयजल जलमीनार बनाने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि कलिकापुर मांझी टोला में 40 घर है जहां चांपाकल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को इस गर्मी में 1 किलोमीटर दूर तय करके पानी लाना पड़ रहा है। जोकी बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निवेदन किया गया कि मांझी टोला में जल्द से जल्द नया चापाकल एवं पेयजल के लिए जलमीनार बनाने का अनुमति प्रदान करें ,ताकि ग्रामीणों को जल की समस्या ना हो ।मौके पर दुलाराम मुर्मू, दुर्गा टूडू, बसंती मुर्मू, सराय मुर्मू, आदि उपस्थित रहे

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post