Sun. Sep 8th, 2024

टांगराइन उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का विधिवत उद्घाटन

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और लिटिल ड्रॉप्स संस्था के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आयोजन 2 मई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगराइन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कोवाली थाना के थाना प्रभारी रंजीत उराव, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो, विद्यालय प्रभारी अरविंद तिवारी, शिक्षाविद आशुतोष मंडल, हरे मोहन मंडल, समाजसेवी उज्जवल मंडल, संस्था लिटिल ड्रॉप्स के सचिव जीवन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।लिटिल ड्रॉप्स संस्था के द्वारा आयोजित इस मेले में प्रथम दिन चित्रकला और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से करीब 300 बच्चों ने भाग लिया.कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उराव ने कहा की ये बहुत गर्व की बात है की इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हो रही है कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों सहित आम जनता में जागरूकता का प्रसार होगा साथ ही अंधविश्वास एवं कुप्रथा पर लगाम लगेगी।
प .स .स रामेश्वर पात्रों ने कहा की विज्ञान की जगरूकता हमारे लिए बहुत जरुरी है.
प्राचार्य अरविन्द तिवारी ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरुरी है.जिससे बच्चों में वैज्ञानिक सौच का विकास कर समाज मे फैले अंध विश्वास को समाप्त किया जा सकता है। उद्घाटन सत्र का संचालन उज्जवल कुमार मंडल ने किया।इस अवसर पर संस्था के सचिव जीवन कुमार ने विस्तार से विज्ञान जगरूकता मेला की जानकारी दी.
उन्होंने बताया की भारत सरकार झारखण्ड के पिछड़े क्षेत्रों में इस तरह के मेले का आयोजन कर लोगों में जगरूकता फैला रही है.
चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण और बालिका शिक्षा पर जानकारी दी.
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में शालगे मारडी, पान मनी किशकू, प्राचार्य सविता महतो, मुकेश कुमार, प्रबोध कुमार पाठक, दसमत मुर्मू, राजेंद्र सिंह मुंडा, राजीव कुमार सिंह, धर्माग मंडल, निरंजन सरदार, चन्दना मण्डल, प्रशांत महतो, सुजीत महतो, अमल कुमार दीक्षित, सब्यासची महतो ने अपना सहयोग दिए.3 मई को डिबेट और नाटक के माध्यम से अभिनव और 4 मई को विज्ञानं मॉडल प्रदर्शित किए जायेगा.

Related Post