जमशेदपुर/ पोटका—पोटका प्रखंडअंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के स्टार जॉन उड़ीसा रोड में स्टाइल एवं बथवेयर दुकान का उद्घाटन दुकान का संचालक अनवर अली ,असगर अली मुखिया देवी कुमारी भूमिज ,कार्तिक टू डू, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला आदि के संयुक्त रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया गया । दुकान के संचालक अनवर अली ने कहा कि हमारा इस ग्रामीण क्षेत्रों में सब निम्न वर्ग के लोग रहते हैं इसलिए मैं बढ़िया से बढ़िया सामान उचित दाम पर देने का काम करेंगे। दुकान के उद्घाटन में अनवर अली ,असगर अली मुखिया देवी कुमारी भूमिज, कार्तिक टुडू, सैयद जबीउल्ल, मोहावीर नायक, चंडी मंडल, उत्पल बॉस, संदीप पालीत जिकरुल्ल होंदा, सुजय नंदी, मंजर, अकरम, साजिद, जमाल, गौतम पालीत, रमेश कुमार सोनकर, ईजाज आदि उपस्थित रहे