Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

राकेश हेंब्रम द्वारा दलमा के तलहटी पर देवी-देवताओं को बलि देकर सेन्द्रा के लिए मांगी अनुमति

रिपोर्ट – सुनील शर्मा
दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम ने दलमा के तलहटी पर देवी-देवताओं को बली देकर सेन्द्रा के लिए अनुमति मांगी। आज शाम तक लगभग 3000 सेन्द्रा बीर पहाड़ पर चढ़ जाने का खबर है। किसी चेक नाका में सेन्द्राबीरों को कोई परेशानी नहीं हुई।वन विभाग द्वारा दलमा आने वाले सेन्द्रा बीरों को काफी सहयोग किया। आज रात भर हजारों सेन्द्राबीर बिश्राम स्थाल पर जागरण करेंगे और भोर 2:00 बजे पहाड़ कि ओर रुख करेंगे।
कल दोपहर 2:00 बजे विश्राम स्थल में लो बीर दरबार आखड़ा का आयोजन किया गया है। आखड़ा मे आदिवासी समाज के विभिन्न संवेदनशील मामले तथा ओल चिकी लिपी के संरक्षण संवर्धन, सांथाली राजभाषा, सारना धर्म और आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के सुदृढ़ करने के संबंध में चर्चा किया जाएगा ।
दलमा राजा ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पारम्परा को निर्वाह करने के लिए भारी संख्या में सेंद्रा परब में शामिल हों।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post