Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका धीरल पंचायत के नूतनडीह गांव में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के233 वी जयंती समारोह का आयोजन

: पोटका प्रखंड अंतर्गत ‌‌‍ धीरोल पंचायत के गांव नूतनडिह में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की, 233 बी जयंती समारोह का आयोजन आदिम निवासी जुबान अखाड़ा नूतनडीह के द्वारा आयोजन एवं ट्राइबल क्लबरोल सोसाइटी टाटा स्टील फाउंडेशन की अंगीकृत इकाई के सहयोग से आदिवासी भूमिज प्रतिनिधि सभा के द्वारा वीर गंगा नारायण सिंह की जयंती मनाई गई। इस अनुष्ठान में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आदिवासी युवा, युवती, महिलाओं बूढ़ा बच्चे उपस्थित हुए । जहां मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी भूमिज समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार उपस्थित होकर अनुष्ठान में शामिल हुए। उन्होंने वीर गंगा नारायण सिंह के फोटो पर माल्यार्पण करके वीर पुरुष को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर गंगा नारायण सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वीर गंगा नारायण सिंह ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपना जल जंगल जमीन एवं सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए संघर्ष किया था । जिसके करण ही आज हमारा जल ,जंगल ,जमीन , बचा हुआ है। तत्पश्चात आदिम निवासी जुबान अखाड़ा के सदस्यों द्वारा सिद्धेश्वर सरदार एवं पर्यावरण चेतना केंद्र के सचिव विभीषण सरदार को माला पहना कर सम्मानित किया गया । इस अनुष्ठान में प्रतिभागियों द्वारा वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के जीवनी एवं इतिहास प्रस्तुत के साथ आदिवासी भूमिज समाज के दिशा- दशा पर सभा में प्रकाश डाला। तत्पश्चात विभिन्न जगहों से उपस्थित आदिवासी महिलाओ एवं पुरुषों द्वारा अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में झारखंडी सामूहिक नृत्य जैसे कि बुरू सुसुन, हादी सुसुन, मागे ससून, कारम सुसुन, छो नित्य, प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सम्मानितअतिथि के रूप में पर्यावरण चेतना केंद्र के सचिव विभीषण सरदार, मोनो मौथ सरदार, मुखिया असरानी सरदार, वीरेंन सरदार, आदिम निवासी जुबान अखाड़ा के अध्यक्ष विष्णु सरदार, सचिव रामेश्वर सरदार, सदस्य, मोटू सरदार, प्रकाश, घनश्याम विशेष सर, राजेश सरदार भैरव सरदार आदि उपस्थित रहे।

Related Post