झारखंड की राजधानी रांची के अस्पताल में इलाजरत एक जरूरतमंद के लिए, जीवनदाई बनकर आया बहुत ही कम पाए जाने वाले बॉम्बे ग्रुप के रक्तदाता. Oh+ve ग्रुप के रक्तवीर योद्धा उमा कांतो मंडल. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी जी के विशेष निगरानी में, जरूरतमंद को ध्यान में रखते हुए, रक्तवीर योद्धा बाम्बे ग्रुप के रक्तदाता उमा कांतो मंडल जी को विशेष निवेदन पर बुलाया गया. क्योंकि बाम्बे ग्रुप के यह सभी रक्तवीर योद्धा बहुत ही कम रक्तदाता के रूप में मौजूद है. इसीलिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर हमेशा इनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं. ताकि जरूरत के वक्त यही लोग अपने अपने ग्रुप के अनुसार सिर्फ उसी ग्रुप वाले के लिए ही रक्तदान कर सकते हैं. या कहे तो जरूरत के वक्त रक्त ले सकते हैं. ठीक इसी के साथ टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत एक जरूरतमंद के लिए, जीवनदाई बनकर आया पीएसएफ के नियमित रेयार ग्रुप ( A-ve )रक्तवीर योद्धा मिली भारद्वाज. आज मिली भारद्वाज के एसडीपी रक्तदान के साथ उन्होंने अपना दुसरा एसडीपी रक्तदान करते हुए जहां 13 बा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. ठीक इसी के साथ एसडीपी रक्तदान का सिलसिला आज निरंतर जारी रहा. क्रमानुसार राजन बनर्जी जी ने अपना 14 बा एसडीपी रक्तदान करते हुए 24बा स्वैच्छिक सह सुरक्षित रक्तदान, सन्नी सनन जी ने अपना दूसरा एसडीपी रक्तदान करते हुए 25 वां स्वैच्छिक सह सुरक्षित रक्तदान, धीरज कुमार ने अपना 40 बा एसडीपी रक्तदान करते हुए 77 बा स्वैच्छिक सह सुरक्षित रक्तदान एवं दीप सेन ने अपना चौथा एसडीपी के साथ 22 वां स्वैच्छिक सह सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. आज सवसे अतं मे मिली भारद्वाज जी के द्वारा किया गया एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने अपना ” 402 बा एसडीपी रक्तदान ” के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. रक्तदान करने के पश्चात बाम्बे ग्रुप के रक्तवीर योद्धा उमा कांतो मंडल, रेयार ग्रुप के रक्तवीर योद्धा मिली भारद्वाज, राजन बनर्जी, सन्नी सनन धीरज कुमार एवं दीप सेन को इनके द्वारा किया गया समाज हित में अतुलनीय योगदान के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जहां बाम्बे ग्रुप के रक्तवीर योद्धा उमा कांतो मंडल जी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं सन्नी सनन जी को 25 वां रक्तदान करने हेतु उन्हें भी जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार महतो, सुभोजित मजूमदार, सह तकनीशियन स्वपन राना, अभिषेक धर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार,कुमारेस हाजरा, एवं किशोर साहु. उपस्थित रहे