Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पुनगी निवासी युवक की हुई सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत, परिजनों द्वारा सरकारी सहायता की मांग

मांडर थाना क्षेत्र के पुनगी निवासी युवक की मौत 22 वर्षीय नवयुवक तुलसी उरांव पिता स्व.बस्तू उरांव की मृत्यु से सारा गाँव शोकाकुल है। शनिवार शाम को पुनगी से टांगरबसली अपने मोटर साइकिल में जाने के क्रम में बुढ़ाखुखुरा बिशाही मोड़ के समीप शाम लगभग 6.30 अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल मांडर लाया गया,जहाँ उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स में जांच के क्रम में रविवार सुबह 07 बजे उसकी मौत हो गई।वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ा परिवार का सारा कार्यभार संभालने वाला पुत्र था।अम्बेडकर सेना की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष इमरान होदा, प्रदेश सचिव रेखा देवी व प्रदेश महासचिव आरती देवी ने उनकी आसमयिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post