Breaking
Wed. May 28th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार हाथी विंधा पंचायत के श्री श्री कालेश्वर महादेव धाम में 200 साल पुराना शिवलिंग का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि का मंगल कामना किए

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाथीबिंधा पंचायत के श्री श्री कालेश्वर महादेव धाम में चड़क पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित 200 साल पुराना उड़ा भोकता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए, पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार. वही विधायक संजीव सरदार ने पाताल से उगा हुआ अदभुत 200 साल पुराना शिव लिंग का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किए । मौके पर जिला परिषद श्री हीरणमय दास ,मुखिया श्री कृष्णा मुंडा ,झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष चक्रधर महतो ,डोमजूरी मुखिया श्रीमति अनिता मुर्मू , वार्ड सदस्य सुलेखा महतो ,झामुमो नेता नरेश भकत , बीरसिंह महतो , पुजारी (नाया) जार्मन सिंह ,कमेटी के सदस्य सुभाष मुंडा , हरेंद्रनाथ कश्यप , सूरज महतो , भुवन महतो , अशोक महतो , देवराज माझी , गणेश कर्मकार , शैलेन पात्र , विकास सरदार , संदीप मुंडा आदि उपस्थित रहे

Related Post