Sun. Sep 8th, 2024

मांडर प्रखंड के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई विधायिका शिल्पी नेहा तिर्की

नरकोपी थाना अंतर्गत विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने ग्रामीणों की ज्वलंत समस्याओं का जानकारी प्राप्त किया और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने नरकोपी थाना अंतर्गत डुमरी, बोबरों, चिगरी एवं डोंगा टोली गाँव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी हर समस्या को विस्तार से सुनकर उनके समाधान के तरीकों की उन्हें जानकारी दी साथ ही गाँव का भ्रमण कर अन्य समस्याओं का जायजा लिया। विधायक जहाँ जहाँ जिस गांव मे भ्रमण किया उन गाँवो के लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया एवं उसका लाभ लेने को कहा। योजना की जानकारी नहीं होने के कारण गरीब ग्रामीण जनता कोआज भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।विधायक ने बताया कि योजना की सही जानकारी के लिए ब्लॉक जाये, और योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त करें,या फिर पंचायत के जन प्रतिनिधि से मिलकर विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और सभी ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ लें।मौक़े पर मांडर प्रखंड के पार्टी अध्यक्ष मंगा उरांव, मंदरो पंचायत मुखिया सुकरा उरांव,माधुरी लकड़ा, सोमरा उराव, बबलू , चरकु सहित अन्य उपस्थित थे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post