Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की एवं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने इफ्तार पार्टी में किया शिरकत

चान्हो प्रखंड स्थित बाजारटांड़ मे प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी चान्हो के तत्वाधान मे रमजान के मौके पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार मे बड़ी संख्या मे रोजेदार एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की। मौके पर देश में अमन चैन और देशवासियों की तरक्की के लिये दुवा किया गया। रोजेदारों को सम्बोधित करते हुए, पूर्व मंत्रीबंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा की, रमजान का महीना पवित्र महीना है। इस महीने मे रोजेदारों के साथ बैठ कर इफ्तार करने से आपसी मोहब्बत और भाई चारगी को बढ़ावा मिलता है।रोजा से इबादत के साथ शारीरिक फायदे भी है, इस तरह के कार्यक्रम से गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा मिलता है।इसके पूर्व मौलाना साहब ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराने से काफी सवाब मिलता है, रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते हैं। मौके पर चान्हो प्रखंड अध्यक्ष मो० इस्तेयाक, मौलाना साहब, इरशाद खान, मो इब्राहिम, अजीत सिंह, शिव उरांव, अब्दुल्लाह अंसारी, अमरेज अंसारी, महादेव भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post