पोटका प्रखंड के कोबली थाना क्षेत्रों के हल्दीपोखर में रामनवमी के विसर्जन जुलूस में पथराव के मामले में पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वही दोनों आरोपीतों ने कोवाली पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करते हुए रामनवमी जुलूस में पथराव करने की बात स्वीकार की. दोनों का नाम मोहम्मद राजा उर्फ नेपाली तथा दानीश उर्फ परेश है. इससे पहले भी पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. पुलिस द्वारा कहा गया है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा