सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल आज अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल श्री सी. पी. राधा कृष्णन से राजभवन में मिला एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की। चैंबर के मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि महामाहिम राज्यपाल के झारखंड में पदस्थापित होने के बाद से चैंबर की ये प्रथम मुलाकात है। उन्होंने बताया की आज चैंबर ने राज्यपाल के साथ झारखंड के व्यापारी वर्ग से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
चैंबर ने मुख्य रूप से
-जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना की ज़रूरत एवं इसमें आने वाली रुकावट के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया।
– राज्य में उच्च शिक्षा केंद्र की स्थापना एवं मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना।
-राज्य के विकास में जटिल जमीन संबंधित कानूनों का सरलीकरण
-संसाधनों के अनुरूप उद्योग ना लगना तथा
– राज्य में बिजली की असमान दर इत्यादि पर चर्चा की!
-चैंबर ने कोल्हान में एक बड़ी एनकर इंडस्ट्री की ज़रूरत पर ज़ोर दिया!
-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लैंड बैंक की स्थापना करने का भी चैंबर ने सुझाव दिया।
अंत में चैंबर ने माननीय राज्यपाल को चैंबर आने का न्यौता दिया। राज्यपाल ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना एवं उनपर अपनी राय रखी! उन्होंने सभी मुद्दों पर संज्ञान लिया एवं उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ! उन्होंने चैंबर के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जल्द ही जमशेदपुर आकर चैंबर के सदस्यों को संबोधित करने का आश्वासन भी दिया ! प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, उपाध्यक्ष (ट्रेड) नितेश धूत एवं सचिव (वित् एवं कराधान) पीयूष चौधरी शामिल थे।