Sat. Jul 27th, 2024

पोटका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए पानी का समस्या को लेकर झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी के साथ एक बैठक

– पोटका प्रखंड अंतर्गत आए दिन 34 पंचायत के विभिन्न गांव से ग्राम वासियों द्वारा पोटका विधायक संजीव सरदार के पास पानी का समस्या लेकर आने से विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार आज झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर वीडियो कार्यालय में सभी पंचायतों मे से आ रहा पानी का समस्या को लेकर पोटका वीडियो निखिल गौरव कमान कश्यप.असिस्टेंट इंजीनियर मनोज महली. एवं पंचायत के सचिवों के साथ एक बैठक किया गया. बैठक में जैसे की बहुत सारा पंचायत एवं गांव में खराब पड़े नलकूप एवं जल मीनारों को जल्द से जल्द बनाने का बात की गई वही पंचायत सचिवों कहा गया कि बहुत सारा पंचायतों एवं गांव में जल मीनार एवं नलकूप रिपेयरिंग हो चुका है लेकिन अभी तक पेमेंट नहीं मिला है इंजीनियर को पूछने पर कहा गया कि मैं लिखकर विभाग में डाल दिए हैं जोकि एग्जीक्यूटिव सर के पास फंसा हुआ है वही झामुमो प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से भी मिलने बात की जैसे कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी पंचायतों जो भी खराब जल मीनार एवं चांपा नल है उस सभी को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का काम किया जाए बैठक में प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन. भुवनेश्वर सरदार. विद्यासागर दास. वीरेंद्र पात्र. हितेश भगत दीपक कुमार भगत. धनपति भगत. सचिन सीट. आदि उपस्थित रहे

Related Post