जुगसलाई विधानसभा के गोड़ाडीह में सरोल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उन्हें भव्य रुप से सम्मानित किया गया। समारोह में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। राजीव के साथ शिरकत करने पहुँचे पार्टी-कार्यकर्ताओं में विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, हरेश सुनानी, राजवान सिंह, विरेस मांझी, भीम हेम्ब्रम, सोनू प्रमाणिक, संतोष एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।