Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका प्रखंड के हैसड़ा गांव में 32 बा दो दिवसीय राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

– पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा गांव में सार्वजनिक हरि मंदिर कीर्तन समिति एवं ग्रामीण के सहयोग से दो दिवसीय 1 और 2 अप्रैल 2023 को 32 बा राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन मैं अगल-बगल गांव से काफी संख्या में भक्तों पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए. हैसड़ा गांव में सार्वजनिक हरि मंदिर समिति एवं हैसड़ा ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में अगल-बगल गांव से उपस्थित हो रहे सभी भक्तों को पूड़ी सब्जी आदि भोजन करवाया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार दास.उपाध्यक्ष आशुतोष बेरा. रमाकांत सीट. तपन चंद्रा कहार. सचिव राम रंजन प्रधान. कार्तिक दास. बिष्णुपद गोप. लक्ष्मीकांत गोप. श्याम प्रसाद सीट भरत पात्र. संजीव बेरा.चंद्रभूषण सरदार. अरुण पानी. के साथ पूरे हैसड़ा ग्रामीण लोगों का सहयोग रहा

Related Post