Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा हल्दीपोखर में किया गया फ्लैग मार्च

रामनवमी पर्व को लेकर आज ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लूनायक के नेतृत्व में हल्दीपोखर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सीओ इम्तियाज अहमद. मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद. इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम कोबाली थाना प्रभारी रंजीत उराव. एसआई पवन कुमार आदि के साथ पुलिस बल फ्लैग मार्च में भाग लिए. फ्लैग मार्च हल्दीपोखर बाजार से बंगाली पड़ा . गुड़िया पाड़ा. एवं मुस्लिम बस्ती से वापस बागती होते हुए हल्दीपोखर बाजार तक किया गया. प्रशासन द्वारा लोगों को पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं आपस में भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया गया

Related Post