Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में माझगांव पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन का किया शुभारंभ

पोटका प्रखंड अंतर्गत भालकी पंचायत के माझगांव में राधा गोविंद हरि संकीर्तन समिति द्वारा षोड़श प्रहर उपलब्ध में श्री श्री गौरंगा महाप्रभु के गंधा दिवस तथा 26 मार्च 2023 रविवार को सुबह से अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. वही हरिनाम संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ की. उन्होंने क्षेत्रवासी के लिए भगवान के सामने माथा टेक कर सुख.शांति. समृद्धि की मंगल कामना की. तत्पश्चात् विधायक संजीव सरदार प्रभु का नाम लेते हुए कीर्तन मंडलियों का साथ भक्ति भाव से कीर्तन करते हुए दिखाई दी. उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन में मन को शांति मिलती है विधायक संजीव सरदार के साथ अनुपम मंडल. मन रंजन सरदार. इस्सर सरदार. मुकेश सीट समिति के पलटू मंडल. आशुतोष मंडल. बसंत मंडल. विश्वजीत मंडल. राजेश मंडल. तापस मंडल. सेंटू मंडल आदि उपस्थित रहे

Related Post