Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के स्वर्गीय डॉक्टर हसदा एवं स्वर्गीय प्रकाश मुखी के परिवार को मजदूर साथियों द्वारा आपस में चंदा करके 20- 20 हजार रुपया सहयोग में दिया गया

यूसील नरवा पहाड़ माइंस
झारखंड ठेका मजदूर यूनियन की.विगत दिनों असमय निधन हुए हैं मजदूर साथी स्वर्गीय डॉक्टर हांसदा एवं स्वर्गीय प्रकाश मुखी के परिवारों को झारखंड ठेका मजदूर यूनियन की मजदूर साथियों द्वारा आपस में चंदा इकट्ठा कर 20-20 हजार रुपया नगद राशि सहयोग दिया गया इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन साथ में विद्यासागर दास आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post