*आज दिनांक 22 फरवरी 2023, झारखंड माटी के लाल एवं स्वतंत्रता संग्रामी वीर शहीद सपूत ” दूसा युगल मेमोरियल क्लब ” के द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक एवं सुरक्षित 🩸” रक्तदान शिविर ” का आयोजन सुदूरवर्ती गांव रसुनचोपा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारसे पोटका में आयोजित हुआ. निरंतर 7 वर्षों से वीर शहीद दूसा युगल मेमोरियल क्लब के द्वारा इतने सुदूरवर्ती गांव में 🩸रक्तदान के प्रति जागरूकता के साथ-साथ 🩸रक्तदान शिविर आयोजित कर, सही में इस गांव के वीर रक्त दाताओं ने दिया मानवता का परिचय. जहां 52 यूनिट 🩸रक्तदान के साथ वीर रक्त वीर योद्धाओं ने कई अंधेरा रुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य किया. साथ ही साथ 🩸रक्तदान के प्रति जागरूकता का एक पैगाम भी समाज को प्रदान किया. इस 🩸रक्तदान शिविर के आयोजन करने में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर निरंतर अपना सहयोग प्रदान करते हुए आ रहे हैं. और सबसे बड़े खुशी की बात यह है की, इतने सुंदर वातावरण में, परिवार जैसा प्यार, सभी गांव वाले मृदुभाषी, एक अलग छवि जगा रहा था. हर एक रक्तवीर योद्धा संस्था के सभी सदस्य एवं गांव वाले सभी, किसी फरिश्ते से कम नहीं थे. जहां गांव वाले हर दिन अपने कड़ी मेहनत के साथ अपने दिनचर्या को पार करते हैं. ऐसे सोच के साथ की निरंतर एक 🩸रक्तदान शिविर का आयोजन करना सही मायने में इन सभी को आज नमन करने का दिन है. इस 🩸रक्तदान शिविर के जरिए सिर्फ अपने गांव वालों को ही सुरक्षित करना इनका मकसद नहीं है, बल्कि जो इस वक्त अस्पताल में इलाजरत है, उसे भी सही समय पर 🩸रक्त मिल पाए वीर शहीद दूसा युगल क्लब ने हमेशा अपना कदम आगे बढ़ाया. आज इतने सफलतम आयोजन के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर वीर शहीद दूसा युगल क्लब के सभी सदस्य, अध्यक्ष, सचिव एवं सभी आयोजनकर्ता का ऐसे अतुलनीय कार्य के लिए तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए हार्दिक बधाई

