Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

डीएसपी चंद्रशेखर आजाद एवं सीओ इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में एवं उपस्थित पुलिस टीमों के द्वारा हल्दीपोखर पुलिस चौकी से सड़क एवं यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुरुआत की गई

वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सड़क एवं यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही आज मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद एवं सीओ इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में कोवाली थाना. पोटका थाना. एवं जादूगोड़ा थाना.के पुलिस टीमों के उपस्थिति में हल्दीपोखर बाजार स्थित पुलिस चौकी से मोटरसाइकिल रैली करके सड़क एवं यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुरुआत की गई. सड़क में बगैर हेलमेट पहने आने जाने वाले बाइक सवारों को पुलिस द्वारा गुलाब के फूल देकर समझाया गया की तेज गति और लापरवाही से गाड़ी ना चलाएं और हेलमेट. सीट बेल्ट जरूर लगाएं. गलत तरीका से ओवरटेक और तिरछा कट ना करें. नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें वही मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को अपील की गई की नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाने ना दे पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. इस मौके पर कोबाली. पोटका एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत उराव. रविंद्र मुंडा. संजू झा के साथ पुलिस टीम उपस्थित रहे

Related Post