पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता रामजन्म सिंह पेट्रोल पंप के सामने डिस्काउंट जनता हार्डवेयर दुकान का उद्घाटन एसटी मैरी पब्लिक स्कूल चाईबासा के डायरेक्टर आफताब आलम. एमडी नसीम अख्तर. वसीम अख्तर. टालट महमूद. के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया. दुकान का ओनर एमडी नसीम अख्तर ने कहा हमारा इस ग्रामीण क्षेत्र में मैंने ग्राहकों के लिए बढ़िया से बढ़िया समान डिस्काउंट देकर कम से कम रेट में मुहैया कराने का काम करेंगे उद्घाटन समारोह में बुलंद अख्तार. नदीम अख्तर. उपेंद्रनाथ सरदार. मनोज राम. अमित पाल. कासू. सुसेन नंदी. राजू नंदी. दास मिस्त्री. बापी दे. जुगला सेठ. घासिया मरोल. साथ में प्लंबर मिस्त्री के साथ आदि लोग उपस्थित रहे
वाइट– एमडी नसीम अख्तर– दुकान का ओनर