Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

विधायक संजीव सरदार ने पोटका क्षेत्र के 2 जगहों पर विधिवत रूप से किया शिलान्यास

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला पंचायत के बड़ा बांदूआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिला योजना अनबद्ध मद सीकृत 2 कमरा वाले नए भवन निर्माण का शिलान्यास एवं रूगड़ी साईं मुख पथ से जानमडीह चौक भाया रगड़ा साईं तक पथ निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक संजीव सरदार द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया ,.बताया जा रहा हैं की 22 लाख 24 हजार की लागत से 2 कमरा वाले स्कूल भवन का निर्माण होना हैं,वहीं भवन नहीं होने से बच्चों को काफी दिक्क़त हो रही थी,और ग्रामीणों की भी मांग थी की स्कूल भवन बनाया जाय,वहीं विधायक संजीव सरदार की पहल से आज स्कूल भवन मिला इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन. विधायक पिए मनोहर मुंडा. विधायक प्रतिनिधि अनुपम मंडल. क्रांतिकारी बबलू चौधरी. रजनी पड़ेगी. रहमान का डू मनोरंजन सरदार. पलटू मंडल. कुंदन दास. मुखिया सरस्वती मुर्मू. अमृत माझी. प्रधान रविंद्र सिंह. आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

बाइट…. संजीव सरदार विधायक पोटका

Related Post