पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ाडीहा पंचायत के गुड़भांगा ग्राम में शॉर्ट सर्किट के कारण हरि महाकुड़ का घर में आग लग जाने से पुरा घर एवं घर का अंदर में रखा कपड़ा.चावल दाल आदि सामान जलकर खाक हो गई . वही.सूचना मिलते ही तुरंत पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से मिले ,एवं संवेदना व्यक्त की . विधायक संजीव सरदार ने पीड़ित परिवार को पुनः घर की छावनी करने एवं बर्तन, कपड़ा आदि खरीदने के लिए अपनी तरफ से कुछ सहायता राशि प्रदान किए. साथ ही साथ उन्होंने सरकारी पदाधिकारियों से मिलकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिये ।