Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

समाज कल्याण युवा समिति खैरपाल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ाडीहा पंचायत के खैरपाल नेताजी चौक मैं , देश के युवाओं में स्वतंत्रता की नई अलख जगाने वाले, आजाद हिंद फौज के संस्थापक जिनका जन्म 1897 में उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती के अवसर पर समाज कल्याण युवा समिति, खैरपाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. उन्होंने नेताजी के मूर्ति पर पुष्प की माला चढ़ाकर उनको याद करते हुए नमन किया. उन्होंने कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी की. कार्यक्रम में मौके पर झामुमो आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, जिला परिषद सूरज मंडल. पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, कुंदन दास, साहित्यकार सुनील दे. डॉक्टर विकास चंद्र भगत. पूर्व पार्षद करुणामय मंडल. राजकुमार साहू. सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप. मृणाल दास. कृष्णा मंडल. आदि के साथ गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Post