Sat. Jul 27th, 2024

चाकड़ी मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वां जयंती मनाई गई

* पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म जयंती व प्रतिष्ठित चाकड़ी मेला के शुभ अवसर पर स्व० घासिया नन्दो स्मृति सांस्कृतिक अखाड़ा चाकड़ी द्वारा 24वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जिसमें 64 दलों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। फाइनल मुकाबला मरंगबुरू सरना क्लब बलियाडिपा और सेवन हिल ओडिशा के बिच हुईं। जिसकी शुरुआत प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी के छात्र – छात्राओं व उपस्थित अतिथियों के द्वारा कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर राष्ट्रीय गान जन गन मन गा कर किया।
इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद जयहरि सिंह मुंडा ने कहा फुटबॉल खेल से सजगता, सहनशीलता, सहयोग,साहस, नियंत्रण रहने, अनुशासन, प्रतियोगिता की भावना आदि अनेक गुणों का समावेश खिलाड़ियों में अपने आप आ जाता है। अतः इसे खेल कि भावना से खेलने की जरूरत है।
उक्त प्रतियोगिता में चेम्पियन बना मरंगबुरू सरना क्लब बलियाडिपा
,रनर का भागीदार हुआ सेवन हिल ओडिशा, तृतीय बी एफ सी हेंसागोड़ा ,चतुर्थ लेट दुखों मुर्मू स्पॉटिंग ,पंचम के बी सी कादल ,छठ्ठा जेराई एफसी, सतवां आर एस ब्रदर,अठवां आकाश अकास एफसी को बंपर खस्सी के साथ पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ आकर्षक पुरस्कार के रुप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजय सरदार,हाई स्कोरर अजय सरदार,वेस्ट डिफेंडर मनीष मुर्मू,वेस्ट प्लेयर नंदू सरदार, वेस्ट किपर गोल्डन सरदार, वेस्ट डिसिप्लिन टिम केबीसी कादल,मेंन आफ दा मेच शिवा सरदार, बेस्ट मिडफील्डर छोटू आदि विभिन्न डोनारो के द्वारा दिया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने व हजारों दर्शकों को मनोरंजन दिलाने में कामेंटेटर विश्वनाथ मुर्मू व संजय सामाद का अपुर्व योगदान रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार, रंजीत सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सरदार , उज्वल कुमार मंडल, पंचायत के जिला परिषद सदस्य श्रीमती सविता सरदार, मुखिया संगीता सरदार व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे स्वदेश मंडल,तनुज दास, उर्जा मित्रा, रामलाल,दुलाल दास,भुशान्त बोदरा, रविन्द्र नाथ सरदार, वृहस्पति डोंडा, धनंजय दास आदि के अलावे अखाड़ा के अध्यक्ष बिनंदो सरदार, सचिव श्री पति सरदार, दर्शन लाल सरदार धनपति सरदार ,जघरा सरदार ,ब्रजमोहन सरदार आदि उपस्थित थे।

Related Post