पोटका प्रखंड अंतर्गत कालिकापुर गांव में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126 जन्मजयंती स्वर्गीय ईशान चंद्र भकत के पुत्र डॉक्टर कुमारेश चंद्र भकत और नाती डा बिकाश चन्द्र भकत के घर पर मनाया गया. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कालिकापुर ग्राम में आगमन का दादा जी द्वारा बताया गया कहानी को प्रस्तुत किए। श्रद्धांजलि सभा में डा कुमारेश चन्द्र भकत, श्री हेमन्त कुमार मण्डल, डा बिधान चन्द्र भकत श्री प्रणव कुमार भकत, श्री धीरज कुमार भकत, डा बिभा भकत, श्रीमती बिन्दु भकत, श्रीमती कृष्णा भकत, श्रीमती दिपाली भकत, श्रीमती दास, श्रीमती रितु भकत, श्री शंकर सी, श्री कृत्तिवास भकत, श्री नेहार रंजन भकत आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय प्रधान शिक्षक श्री हिमाद्रि शंकर भकत और श्री नेहार रंजन भकत और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संचालन किया गया । ओयार्ड मेम्बर श्रीमती तापसी भकत द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण किया गया।

