Sat. Jul 27th, 2024

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वां जयंती मनाई गई

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पोटका प्रखंड की उपप्रमुख श्री मती उर्मिला सामद एवं विशिष्ट अतिथि जुड़ी पंचायत के मुखिया श्री सुख लाल सरदार ने नेता जी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उर्मिला सामद ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक महान भारतीय राष्ट्रवादी थे। लोग आज भी उन्हें अपने देश प्रेम के लिए याद करते हैं। सबसे उल्लेखनीय, उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी। सुभाष चंद्र बोस निश्चित रूप से एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुखिया सुख लाल सरदार ने कहा कि छात्र छात्राओं को नेता जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करना चाहिए और अपने माता पिता एवं समाज का नाम रोशन करना चाहिए। स्वागत भाषण प्राचार्य कमलेश मिश्र ने दिया , कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन मिहिर गोप ने किया।इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल, शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, हेमचंद्र पात्र, बबिता टुडू, रूमकी पुरान,शिलू राय एवं साधना गोप आदि उपस्थित थे।

Related Post