” रविवार को झामुमो के हाता स्थित विधायक कार्यालय में 31 तारीख को गोपाल मैदान में होने वाले खतियानी जोहार यात्रा ” में शामिल होने हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी की तैयारी बैठक पोटका विधायक संजीव सरदार के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभी 34 पंचायत कमेटी के अध्यक्ष/सचिव को निर्देश दिया गया की 24/25 जनवरी को अपने-अपने पंचायत में तैयारी बैठक सुनिश्चित करेंगे जिसकी सूचना आवश्यक रूप से प्रखंड कमेटी को बैठक के पूर्व देंगे।उक्त बैठक को मॉनिटरिंग के लिए पंचायत वर नेताओं का टीम गठित किया गया जैसे कि – आसनबनी, हाथीबिंधा, कुलडीहा – मॉनिटरिंग के लिए – चक्रधर महतो, वनमाली महतो, जगदीश भगत ,भूपति महतो।,माटकू,शंकरदा ,चांदपु- से सुनील कुमार महतो, चंद्रावती महतो,भुगलू टूडू, सुधीर सोरेन, बिल्टू हांसदा ।
हेंसलबिल, पोटका, जुड़ी, तेंतला – से शत्रुघ्न सरदार, विश्वजीत मंडल, पवन सरदार, कार्तिक दास।हेंसाल आमदा, जामदा, जानमडीह, संग्राम- से रजनी षाडंगी, विमल दास , पोलटू मंडल ,समीर मंडल, मनोरंजन सरदार ,सुंदर मोहन मारडी।हारिणा, नारदा, टांगरा इन, चाकड़ी,कोवाली- से भुवनेश्वर सरदार, चौंका सरदार, शंकर दीक्षित, गुरु पोदो भगत, मुखिया कालीपोदो सरदार ,मुखिया सरस्वती मुर्मू ,पंचायत समिति सदस्य उदय सरदार, पंचायत समिति सदस्य गोपी सरदार । पोड़ा-तेंतला, ग्वाल कांटा, कालिकापुर, सौहदा, मानपुर धीरौल – से हीरामणि मुर्मू ,हितेश भगत, बाघराय सोरेन, शिवचरण हांसदा, अवनी नायक, भोगन हांसदा, अनिल मुर्मू। हल्दीपोखर पूर्वी, हल्दीपोखर पश्चिमी, रसुनचोपा,हेसड़ा,गंगाडीह,पोडाडीहा – से बबलू चौधरी, अब्दुल रहमान, कार्तिक मुर्मू ,सिमती सरदार, बिरेन पात्रों, कुसनू मुर्मू ,जिक्रल होदा हाड़तोपा,डोमजुडी,भाटिन – से शिवचरण मुर्मू ,रमेश सोरेन, समर दास, विद्यासागर दास ,वीरेंद्र बास्के।
खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने हेतु झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की तैयारी बैठक पोटका विधायक संजीव सरदार के उपस्थिति में संपन्न हुआ
