Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका बड़ा सिगदी में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से आयोजित लेखक. कवि. सम्मेलन संपन्न हुआ

पोटका के बड़ा सीगदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से दो दिवसीय आदिवासी भूमिज लेखक. कवि.कलाकार एक्टिभाईस सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन का आयोजन से आदिवासी भूमिज अनलिया गांऊता का गठन 13 सदस्य को मिलाकर किया गया. जिसका अध्यक्ष सुदर्शन भूमिज. सचिव जयपाल सिंह. तथा कोषाध्यक्ष गौरी सरदार को बनाया गया.सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को कविता. लेख. लोकगीत. का आयोजन रहा दूसरा दिन 9 जनवरी को समाज दस्तूरो का लेखन पाठ. इतिहास . कहानी और मांहोबूरा लेखन की प्रस्तुत हुआ. इस सम्मेलन में 14 लेखक. 5 कवि. 3 संगीतकार. और 2 इतिहासकार ने भाग लेकर आयोजित सम्मेलन को सफल बनाया. इस कार्यक्रम में सारे प्रतिभागियों को अमर शहीद वीर सुबला सिंह का यादगार मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया दोनों दिन की इस सम्मेलन में सिद्धेश्वर सरदार ने इसकी अध्यक्षता किया तथा संचालन जयपाल सिंह. एवं हरीश भूमिज ने किया.इस कार्यक्रम में पान सोरी सरदार. कार्तिक सरदार. पुतुल सरदार. मालती सरदार. सूरज सरदार. बुद्धेश्वर सरदार. गौरी सरदार.बसंती सरदार. हेमंत सरदार. मेथी सन सरदार. जयंती सरदार.शुभंकर सरदार . विभीषण समाद. आदि ने भाग लिया

Related Post