Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मामला पहुंचा पीएमओ तक

झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला, पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के पटलुपूंग गांव निवासी किसान धनपति मंडल का किसान सम्मान निधि योजना पीएमओ तक पहुंचने के बाद भी सुधार नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि किसान धनपति मंडल पिता- श्री लखन चंद्र मंडल, ग्राम-पुटलुपूंग, पंचायत टांगराईन, प्रखंड पोटका, जिला – पूर्वी सिंहभूम ने केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि लागु करने पर इसका लाभ लेने हेतु प्रज्ञा केंद्र में आधार नंबर-. बैंक अकाउंट नंबर. आईएफएससी कोड- बीकेआईडी. व जमीनी कागजात को ऑनलाइन दर्ज कराया। इस योजना अंतर्गत संबंधित किसान को हर साल तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा संबंधित बैंक अकाउंट में 6000 रूपया डाला जाता है मगर दुख की बात यह है कि इस किसान का आधार नंबर वही है मगर दूसरे अकाउंट में पैसा डाला जा रहा है। फल स्वरूप किसान प्रखंड एवं जिला कार्यालय में दौड़ता रहा मगर समाधान नहीं होने पर अंततः पीएमओ को समाधान का गुहार लगाया।
पीएमओ ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 6-7- 2022 पत्रांक- पीएमओपीजी/डी/2022/015 4335 में मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची को पत्र लिखकर अभ्यावेदन का सार यथोचित कार्रवाई हेतु अग्रेषित करने की अपेक्षा की गई है। जिसका एक प्रति आवेदक किसान को भेजा गया है। मगर आज तक संबंधित किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिला है।

Related Post