Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में पहुंचे विधायक प्रतिनिधिमंडल

प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत मैं स्टार इलेवन कमेटी द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 32क्रिकेट टीमों ने भाग लिया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार किसी कारण बस उपस्थित नहीं हो पाने के कारण उनके एक प्रतिनिधिमंडल फाइनल मुकाबले में पहुंचकर दोनों टीमों का हौसला बढ़ाते हुए फाइनल खेल का उद्घाटन की. विधायक प्रतिनिधि मंडल में बबलू चौधरी. काडु बाबू. जिकरुल्ल हौंदा आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में बबलू चौधरी ने सभी ग्राम वासियों. खेल प्रेमियों एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराने वाला कमेटी के लोगों को दिल से धन्यवाद दिया. इस मौके पर स्टार इलेवन कमेटीके अध्यक्ष अमजद अली. सचिव सुल्तान अहमद. मोहम्मद इमरान. मोहम्मद फैईम. लुडन. मनीष अहमद आदि साथ में गांव के लोग उपस्थित रहे
.

Related Post