Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

अलविदा कह गए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव हर दिल अजीज ए.के मजूमदार

*वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं रक्तदान जागरूकता अभियान के एक मजबूत स्तंभ, हर दिल अजीज ए.के.मजूमदर विगत 26 दिसंबर को हम सभी को अलविदा कह गए. ऐसे वीर योद्धा को जिन्होंने अपना पूरा जीवन रक्तदान जागरूकता अभियान में झोंक दिया, उनका अंतिम यात्रा दिनांक 27 दिसंबर को टेल्को से शुरुआत होते हुए सबूज संग क्लब एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए, स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ-साथ, जमशेदपुर ब्लड सेंटर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन केपीएस एवं अन्य कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उनकी आत्मा की शांति प्रदान हेतु भगवान से प्रार्थना किया गया. जमशेदपुर के साथ-साथ पूरे झारखंड में जब-जब रक्तदान जागरूकता के बारे में विचार-विमर्श होगा उस वक्त ए.के. मजूमदार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिया जाएगा.

Related Post