झारखंड सरकार
परियोजना निदेशक I.T.D.A. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के नयाग्राम गांव में कब्रस्थान की घेराबंदी कार्य. बड़ा कंजिया गांव में कब्रस्तान की घेराबंदी कार्य. अस्ताकबाली पंचायत के पंचांगगोड़ा गांव में पक्की सिंचाई नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार के कर कमलों द्वारा किया गया। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता गण, झामुमो प्रखंड कमिटी गण,पंचायत कमिटी गण,मुखिया,पंचायत समिति,ग्राम प्रधान, नायके बाबा,ग्रामीण एवं झामुमो के गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
विधायक संजीव सरदार डुमरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास योजना का किया शिलान्यास
