Sun. Sep 8th, 2024

क्रिसमस के पूर्व संध्या पर आदित्यपुर के मौसमी कोचिंग बना बच्चों में मानव सेवा को कूट-कूट कर भरने का मानव सेवा मंदिर

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, वर्ष 2022, जब अंतिम समय को पार कर रहा है, और चारों तरफ ” क्रिसमस ” की धूम मचा है, पूरा वातावरण हर्षोल्लास से भरा है, तब ” मौसमी कोचिंग ” के संस्थापक एवं कहीं ना कहीं एक ममतामई मां का स्वरूप ” मौसमी भट्टाचार्य ” जी के निरंतर प्रयास से इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चे बच्चियों के अंदर मानव सेवा ही सर्वोपरि, इस शिक्षा को सभी के अंदर कूट-कूट कर भरते हुए यहां शिक्षा ले रहे सभी बच्चे बच्चियों को साथ लेकर इस दिन को समर्पित किया, जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कर जहां इन बच्चों के अंदर मानव के प्रति प्रेम, उनके प्रति लगाव, धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर पाने की इच्छा को, जगाए रखते हुए निरंतर प्रदान कर रहे हैं अपनी सेवाएं. इसके चलते बचपन से ही इन बच्चे बच्चियों के अंदर मृदुभाषी स्वभाव, एक दूसरे के प्रति अपार प्रेम, किस तरह से जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर पाना, उनके दुखों में शामिल होकर कैसे उनके दुखों को कम करना, कैसे धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों के लिए समय-समय पर दो वक्त का निवाला का व्यवस्था करना, निरंतर जाने-माने समाजसेवी, एक ममतामई मां एवं सबसे महत्वपूर्ण एक महिला होकर निरंतर एक नियमित रक्तदाता, इन बच्चे बच्चियों को लेकर निरंतर निभा रहा है मानव धर्म. ऐसे नारी शक्ति को, उनके सोच, उनके विचारधारा, उनके कर्तव्य, मानव के प्रति अपार प्रेम को, आज नमन करने का दिन है. साथ ही साथ ” मौसमी कोचिंग ” में शिक्षा ले रहे सभी बच्चे बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करता है ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन “.

Related Post