Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

जमशेदपुर के जैन संघ द्वारा मुखिया सुकलाल सरदार और साथ में बैजनाथ पाल के नेतृत्व में पावरू एवं तीरिंग (रोला घूटू) में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुडी पंचायत के पावरू एवं तीरिंग ( रोला गुटू) गांव में जमशेदपुर बिस्टुपुर के जैन संघ के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार एवं साथ में वैद्यनाथ पाल के नेतृत्व में गांव के 200 गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए कंबल एवं खाने के लिए बिस्कुट का वितरण किया गया.मुखिया सुकलाल सरदार ने जरूरतमंद के बीच कंबल बांटने के लिए जैन संघ को दिल से धन्यवाद दिया. वही जैन संघ के उपाध्यक्ष भरत भाई मोडिया ने कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए ग्रामसभा पावरू एवं तीरिंग ( रोला घूटू ) गांव के लोगों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर मुखिया सुकलाल सरदार के साथ पावरू ग्राम सभा के आनंदपाल. तारिणी पाल. सुकू सरदार. पिंटू सरदार. महेंद्रनाथ पाल. भीम सरदार. और जैन संघ के उपाध्यक्ष भरत भाई मोडिया. सचिव जयंत भाई खरा . सदस्य धीरेन भाई मेहता. नरेश भाई भगत एवं साथ में गांव के लोग उपस्थित रहे

Related Post